AmritsarBreaking NewsBusinessChandigarhCrimeअंबालागुडगाँवदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबराज्य समाचारलुधियानाहरयाणा

जालंधर ED का बड़ा एक्शन: डंकी रूट रैकेट पर छापा, 30 पासपोर्ट और डिजिटल डिवाइस बरामद

Spread the love

पंजाब-हरियाणा के 11 ठिकानों पर रेड, हवाला नेटवर्क का भी खुलासा

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजे गए लोगों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है। बुधवार और गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के 11 स्थानों पर छापेमारी की गई।

यह कार्रवाई जालंधर, अमृतसर, संगरूर, पटियाला, मोगा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों में हुई।रेड के दौरान ईडी ने एक ट्रैवल एजेंट के घर से 30 पासपोर्ट, कई डिजिटल डिवाइसेज़ और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

जांच में सामने आया कि इन एजेंटों ने करोड़ों रुपये नकद और हवाला के जरिए इकट्ठा किए और लोगों को अवैध तरीके से ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजा।

कैसे फंसाते थे एजेंट

आरोप है कि ट्रैवल एजेंट और दलाल लोगों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलते थे। बाद में उन्हें खतरनाक और अवैध रास्तों से विभिन्न देशों की सीमाएं पार कराकर अमेरिका पहुंचाने की कोशिश की जाती थी। रास्ते में यात्रियों को डराकर एजेंट अतिरिक्त पैसे भी वसूलते थे।

बड़े नाम भी जांच के घेरे में

ईडी ने बताया कि रेड के दौरान कई और इमिग्रेशन एजेंसियों और बड़े प्लेयर्स के नाम भी सामने आए हैं, जो इस रैकेट का हिस्सा हैं।

एजेंसी ने यह छापेमारी पंजाब और हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की, जो भारतीय दंड संहिता (BNS 2023) और इमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत दर्ज की गई थीं।

ईडी का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल जब्त दस्तावेजों और डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *