घर में ही सुरक्षित नहीं बेटियां: इस वजह से नाराज पिता ने नेशनल Tennis प्लेयर बेटी को मारीं 3 गोली, मौत… पढ़ें
घर में पिता-पुत्री दोनों अकेले थे… Academy चला रही थी बेटी, पिता को लोग ताने मारते थे तो रील बनाने से रोका था
पंजाब हॉटमेल, गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी Tennis Player राधिका यादव Radhika yadav (25) की गुरुवार दोपहर उनके पिता ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। पिता दीपक यादव पेशे से बिल्डर हैं। घटना के वक्त पिता-पुत्री दोनों घर में अकेले थे। लोगों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे।

वहां जमीन पर राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और पिता पास ही बैठे थे। पड़ोसी राधिका को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेटी के बार-बार सोशल मीडिया रील बनाने और टेनिस अकादमी चलाने से नाराज था।
वारदात गुरुग्राम में सेक्टर 57 स्थित राधिका के घर में हुई। पुलिस ने बताया कि दीपक ने बेटी को रील बनाने से कई बार रोका।
अकादमी भी बंद करने को कहा, क्योंकि बेटी की कमाई को लेकर पड़ोसी उसे ताने मारते थे। दोनों में 15 दिन से से बहस हो रही थी। वीरवार को पिता ने उस पर गोलियां दाग दीं।
शीर्ष 200 खिलाड़ियों में शामिल थी राधिका
आरोपी पिता ने बताया कि 3 माह पहले राधिका के कंधे में चोट लग गई थी। डॉक्टर से इलाज के बाद बेटी ने टेनिस खेलना छोड़ दिया और खुद की अकादमी खोल ली। राधिका की अंतरराष्ट्रीय टेनिस युगल रैकिंग 113 थी, जबकि वो शीर्ष 200 नेशनल खिलाड़ियों में शामिल कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत चुकी थी।