AmericaBreaking NewsChandigarhCrimePunjab HotmailPunjab Policeजालंधरदुबईदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

जालंधर में पुलिस की गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ में 2 घायल, हथियार-नशा बरामद

Spread the love

फिरौती, हत्या की कोशिश सहित अन्य कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज, विदेश में बैठे हैंडलर्स के कहने पर मांगते थे फिरौती

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर ग्रामीण के कस्बा शाहकोट एरिया में जालंधर देहात पुलिस की सोमवार सुबह-सुबह दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह वाकया शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई है।

मुठभेड़ उस समय हुई जब दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए गए।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि थाना शाहकोट की पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध नशे की खेप देने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत थाना शाहकोट और उनकी चौकी पुलिस पार्टी पहुंच गई थी।

एसएसपी ने बताया कि ये सूचना सुबह पौने पांच बजे अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद शाहकोट हलके के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ को सूचित किया गया, उन्होंने आगे हमें सूचना दी।

सुबह सवा 6 बजे कोटली गुज्जरां के पास रेलवे अंडर ब्रिज पर बाजवा कलां साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। मगर आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को मार देने की नियत से गोलियां चला दी।

जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी की जांघ में गोली लगी और दूसरे आरोपी की लात में गोली लगी है। आरोपियों की पहचान नूरमहल के रहने वाले अजय उर्फ बाजा और लोहियां खास के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है।

दोनों से नशीली गोलियां और दो .32 के हथियार बरामद किए गए हैं। जिसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

आरोपियों के खिलाफ फिरौती, हत्या की कोशिश सहित अन्य कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरोपियों विदेश अमेरिका में बैठे गैंगस्टर जर्मनजीत सिंह और नवदीप सिंह सहित 3 के कहने पर आरोपी फिरौतियां मांगते थे। आरोपियों के अन्य हैंडलर यूके में भी हैं। इन्हें लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों के खिलाफ थाना शाहकोट और लोहिया खास में कई केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *