Breaking NewsChandigarhCrimeFeaturedPunjab HotmailPunjab Policeदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचारहोशियारपुर

होशियारपुर में बड़ा हादसा: दो मंजिला मकान की छत गिरने से पिता सहित दो बेटियों की मौत, पत्नी और दो बेटियां गंभीर घायल

Spread the love

सुबह-सुबह दर्दनाक मंजर, मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार पर टूटा मौत का कहर

पंजाब हॉटमेल, होशियारपुर (टांडा)। होशियारपुर के टांडा कस्बे के मोहल्ला आईयापुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 5:30 बजे एक दो मंजिला मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इस मकान में प्रवासी मजदूर शंकर मंडल अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ रहता था। शंकर मंडल मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था कि अचानक मकान की छत भरभराकर गिर गई।

छत गिरने की आवाज सुनते ही मोहल्ला निवासी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक शंकर मंडल और उसकी दो बेटियां – शिवानी और पूजा की मौत हो चुकी थी।

शंकर मंडल की पत्नी और अन्य दो बेटियों को गंभीर हालत में टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है, और लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *