Big News: जालंधर में मंत्री के खिलाफ हिंदू संगठनों का आक्रोश
मां भगवती जागरण में पंडाल तोड़ने वालों को बचाने का आरोप, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत इन दिनों हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वायरल होती पोस्टों में आप के जालंधर के मंत्री पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने मां भगवती जागरण के दौरान पंडाल तोड़ने और कार्यक्रम में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों का पक्ष लिया।

इससे आक्रोशित होकर हिंदू संगठनों ने मंत्री के बहिष्कार की मुहिम शुरू कर दी है।
“हिंदू विरोधी मंत्री मुर्दाबाद” के लगे नारे
वायरल पोस्टों में मंत्री को ‘हिंदू विरोधी’ बताते हुए जगह-जगह रोष प्रदर्शन और सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। संगठनों का कहना है कि यह काम किसी आतंक के दौर में भी नहीं हुआ था जो अब एक जनप्रतिनिधि द्वारा करवाया जा रहा है। नारे लगाकर लोगों ने साफ संदेश दिया है कि ऐसे कृत्य अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
“गुंडों को संरक्षण देने वाला मंत्री नहीं चलेगा”
हिंदू संगठनों का आरोप है कि गुंडों ने न केवल मां भगवती के जागरण का पंडाल तोड़ा, बल्कि आयोजन में मारपीट भी की, जिससे पूरा धार्मिक कार्यक्रम रुक गया। इन असामाजिक तत्वों को बचाने के लिए मंत्री का हस्तक्षेप बेहद आपत्तिजनक बताया गया है।
“अटकाना, लटकाना और भटकाना बना लिया है मंत्र”
हिंदू संगठनों का कहना है कि मंत्री मोहिंदर भगत ने जनसेवा की जिम्मेदारी भूलकर ऐसी ताकतों को समर्थन देना शुरू कर दिया है जो हिंदू धर्म और उसकी परंपराओं को बाधित कर रहे हैं। संगठनों ने चेतावनी दी है कि जो भी इन तत्वों का समर्थन करेगा, वह भी विरोध झेलेगा।
धर्म और संस्कृति के अपमान को नहीं सहेंगे
हिंदू संगठनों ने समाज से आह्वान किया है कि ऐसे नेताओं और उनके समर्थकों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। उनका कहना है कि मां भगवती जैसे पवित्र धार्मिक आयोजनों में बाधा डालना न केवल अपमान है, बल्कि पूरी आस्था पर हमला है।
पंजाब हॉटमेल इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता, हिंदू संगठनों की से सोशल मीडिया पर डाला गया पोस्टर कब का है इसकी पड़ताल की जा रही है।