बड़ी खबर: AAP एमएलए अरोड़ा के समधी मदान गिरफ्तार, दुबई भागने की कोशिश नाकाम; भ्रष्टाचार केस में बड़ा खुलासा संभव
मुंबई एयरपोर्ट से पकड़े गए राजू मदान समेत 3 और आरोपी, दुबई के सट्टेबाज से था संपर्क
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/मुंबई। भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें और गहरा गई हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने उनके समधी राजू मदान समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राजू मदान परिवार सहित दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन मुंबई एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस टीम सभी आरोपियों को लेकर जालंधर पहुंच रही है। इस गिरफ्तारी के साथ ही रमन अरोड़ा से जुड़ी आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के कई राज़ खुलने की संभावना जताई जा रही है।

गुजरात में छिपे थे, गिरफ्तारी से पहले देश छोड़ने की प्लानिंग
राजू मदान और उनका बेटा, विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी से ठीक पहले फरार हो गए थे। दोनों गुजरात के सूरत में एक रिश्तेदार के पास छिपे हुए थे, जिसकी टेक्सटाइल मिल भी वहीं है। कुछ दिन बाद राजू मदान का पूरा परिवार भी वहां पहुंच गया, और वहीं से उनकी विदेश भागने की योजना शुरू हुई। गुप्त सूचना मिलने के बाद, विजिलेंस टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर जाल बिछाया और उन्हें पकड़ लिया।
दुबई के कुख्यात सट्टेबाज से था सीधा संपर्क
जांच में सामने आया है कि राजू मदान और उनका परिवार दुबई में एक बड़े सट्टेबाज के संपर्क में था, जिसने उन्हें अपने निजी निवास पर शरण देने का वादा किया था। यह सट्टेबाज न केवल राजू मदान से बल्कि विधायक रमन अरोड़ा से भी करीबी संबंध रखता है। अब यह बुकी भी जांच एजेंसियों के रडार पर है।
मदान के जरिए हुए लेन-देन की भी होगी जांच
जानकारी के मुताबिक, राजू मदान के जरिए कई संदिग्ध लेन-देन और आर्थिक लेफ्ट-राइट की गई हैं। विजिलेंस को शक है कि इन लेन-देन के तार राजनीतिक प्रभाव और हवाला नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
आने वाले दिनों में पूछताछ के जरिए कई बड़े नाम और कनेक्शन सामने आ सकते हैं।
राजनीतिक भूचाल के आसार
रमन अरोड़ा पहले से ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में फंसे हैं, और अब उनके समधी की गिरफ्तारी के बाद मामला और भी राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो गया है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यदि जांच और पूछताछ में ठोस सबूत सामने आए, तो यह मामला आप पार्टी और पंजाब की राजनीति में बड़ा भूचाल ला सकता है।