Jalandhar Advocate Murder: ये निकले हत्यारे, पड़ोस में कोई और नहीं रह रहे थे… पढ़ें और देखें
मामूली से विवाद में मार दी थी गोली, सिख संगठनों ने रोष प्रदर्शन कर तुरंत कार्रवाई की मांग की थी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar advocate murder mystery solve) शहर में मंगलवार को एक किराया विवाद खौफनाक मोड़ ले गया, जब वरिष्ठ वकील ढींगरा की गोली लगने और गिरने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां परमिंदर कौर और उसके बेटे बिंकम को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, वकील ढींगरा अपनी प्रॉपर्टी का किराया लेने के लिए परमिंदर कौर के घर पहुंचे थे, जो उनके घर के सामने ही स्थित है। इसी दौरान ढींगरा और बिंकम के बीच बहस हुई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। गुस्से में आकर परमिंदर कौर ने अपने बेटे की शूटिंग प्रैक्टिस में इस्तेमाल होने वाली पिस्टल से ढींगरा पर गोली चला दी। गोली उनकी जांघ में लगी, वह गिर गए और उनकी मौत हो गई।

ढींगरा ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान थे तो बडी संख्या में सिख संगठनों ने इकट्ठा होकर दोषियों पर कार्रवाई के लिए जमकर हंगामा किया था और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। प्रशासन कार्रवाई का भरोसा देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की थी। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मां बेटे से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी कब्जेमें ले लिया है और एडवोकेट ढींगरा का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।