न्यू दशमेश नगर में मारपीट के बाद रंजिशन फायरिंग, युवक को पेट में लगी गोली
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। न्यू दशमेश नगर में मंगलवार रात एक रंजिशन विवाद के चलते पवन कुमार सोनू पर फायरिंग कर दी गई। हमले में एक गोली उसके पेट में लगी, जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है।

पवन ने बताया कि इलाके में सट्टा माफिया सक्रिय है और उसके बेटे का सोमवार को इनसे विवाद हुआ था। पहले दिन में घर पर हमला हुआ, और रात को एक युवक ने दो गोलियां चलाईं।

एसीपी वेस्ट सरवनजीत सिंह ने कहा कि हमलावर की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
