संगरूर से सबक नहीं! नकोदर के Sant Jude’s कॉन्वेंट स्कूल में गंदा पानी पीने से 12 STUDENTS बीमार
हालत गंभीर, प्रशासनिक अधिकारियों में दिए जांच के आदेश, Sant Jude’s प्रबंधन ने साधी चुप्पी, STUDENTS बोले- वाटर कूलर की नहीं हुई थी सफाई, मरे पड़े थे…
जालंधर। निकटवर्ती कस्बा नकोदर के Sant Jude’s कॉन्वेंट स्कूल में गंदा पानी पीने से 12 बच्चे बीमार हो गए। घटना को स्कूल प्रबंधकों ने काफी समय तक छिपाए रखा। बच्चों को अस्पताल से इलाज के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन शाम को भी कई बच्चों की हालत खराब हुई तो अफरा तफरी मच गयी। स्कूल एक निजी संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है जो एक मिशन के अधीन हैं। बच्चों ने बताया कि स्कूल में वाटर कूलर से पानी पिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। हालांकि प्रबंधकों ने बिलकुल चुप्पी साध ली है लेकिन प्रशासन ने इसको गंभीरता से लिया है।
https://stjudesnakodar.ac.in/
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच करवायी जाएगी और जो दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, स्कूली बच्चों ने बताया कि स्कूल के वाटर कूलर की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। अंदर की गंदगी से उनकी हालत खराब हुई है। कुछ बच्चों ने कहा कि वाटर कूलर में छिपकली और चूहा भी मरा पड़ा था।वहीं नकोदर से मिली जानकारी के मुताबिक 12 बच्चों को एक निजी अस्पताल में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। बच्चोें की सेहत ठीक है और उनका इलाज चल रहा है। वह अधिकारिक रूप से मंगलवार को इस पर टिप्पणी कर पाएंगे।