Breaking News: हाईअलर्ट के बीच माहौल खराब करने वाले इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज… तलाश रही Police, पढ़ें और देखें
युद्ध विराम के बाद कर रहे थे माहौल खराब, पटाखों-बम की आवाजों से सहम गए थे लोग
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar police Take strict action against influencer) INDIA-PAKISTAN के बीच तनाव कम होने के बाद भी शरारतियों की हरकतों के कारण लोगों में डर और सहम का माहौल है। पंजाब बॉर्डर से सटे इलाकों सहित जालंधर और कपूरथला में भी पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन से हमला हुआ। मगर इसी दौरान जालंधर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा पटाखे चलाए गए और शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की।

पटाखे चला कर लोगों को डराया गया कि ये मिसाइल ब्लास्ट की आवाज थी। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ये एफआईआर जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस द्वारा दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है जो पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गए थे।

जालंधर सिटी पुलिस के थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पुलिस मुलाजिमों के बयानों के आधार पर हुई है। जालंधर पुलिस के एएसआई गुरमेल सिंह ने कहा- भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच जब उस पर विराम लग गया तो कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए देर रात पटाखे और आतिशबाजी चलाई गई। इससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई और लोग डरे सहमे रहे।