Breaking NewsCrimePunjab Policeचंडीगढ़चरखी दादरी (←भिवानी)जालंधरपंजाबराज्य समाचारलुधियाना

Jalandhar News: वकील और महिला मित्र का का हत्यारोपी यहां से गिरफ्तार, इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पैरोल पर आया था आरोपी

Spread the love

अपनी महिला मित्र को दूसरे के साथ बर्दाश्त नहीं कर पाया इसलिए मार दिया… पढ़ें कबूल नामा

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar advocate and his female friend murderer arrested by police) सुर्खियों में छाई वकील मिसिंग केस में नया खुलासा हुआ है जहां उनकी मर्डर की बात सामने आ रही है और हत्यारा एक हाई प्रोफाइल कत्ल में पहले से ही जेल की हवा खा रहा है और पेरोल पर बाहर आया था। जालंधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

लापता होने के बाद पुलिस ने वक़ील की कार बरामद कर ली जिसमें चाबी लगी हुई थी। हत्यारोपी की पहचान हरविंदर सिंह बिंदर के रूप में हुई है जिसने लुधियाना में डीएसपी बलराज सिंह गिल और उसकी महिला मित्र का कत्ल किया था।

आरोपी इस मामले में 13 साल बाद जेल से पैरोल पर आया था जिसने गिरफ़्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वो जेल में नशे का धंधा करता था ओर उसकी सारी कमाई महिला मित्र अंजूपाल निवासी संतोषपुरा को भेजता था। जिसने हाईवे पर एक फ्लैट ख़रीदा था जिसमें वकील संजीव उसके साथ रहता था। जिसकी भनक लगते ही उसने दोनों का अपहरण करके दोनों की हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को दोनों के शव के बारे में भी बता दिया है जिन्हें रिकवर करने के लिए लुधियाना पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *