Breaking Newsअपराध समाचारऊनाजालंधरराज्य समाचारहिमाचल प्रदेश

Jalandhar में हिमाचल की पुलिस का छापा: Chintpurni में लिखे खालिस्तानी स्लोगन, पुलिस ने किया गिरफ्तार… पढ़े पूरी खबर

Spread the love

-पुलिस बोली- चिंतपूर्णी में इन्हीं युवकों ने शटरों और दीवारों पर लिखे थे खालिस्तानी नारे, तीनों को साथ ले गई पुलिस

जालंधर/चिंतपूर्णी। महानगर में सुबह-सुबह खलबली मच गई जब हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने छापा मारकर तीन युवकों को घर से उठा लिया। पुलिस इन्हें खालिस्तानी समर्थक बता रही थी जिन्होंने माता चिंतपूर्णी में खालिस्तान के नारे लिखे थे। जिनसे पुलिस पूछताछ कर करने के लिए अपने साथ ले गई। हिमाचल पुलिस को जांच में पता चला था कि चिंतपूर्णी में खालिस्तानी नारे लिखने वाले युवक जालंधर के हैं। इसके बाद रविवार को हिमाचल पुलिस ने जालंधर में छापेमारी कर तीन युवकों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान फूल चंद (26), अरजिंदर सिंह (28) निवासी ढेसिया और हैरी (21) निवासी सुरजा के रूप मे हुई है। इन्होंने ही खालिस्तानी नारे लिखे थे और घटना के बाद तीनों युवक एक होटल में भी रात को कमरा लेकर ठहरे थे। बता दें कि इन तीनों आरोपियों ने कुछ दुकानों के शटर और दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद और हिमाचल बनेगा खालिस्तान जैसे नारे लिखे थे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश की पुलिस जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *