Breaking News: शिक्षा क्रांति कार्यक्रमों में आपा खोने वाले और Teachers पर भड़के आप विधायक बैकफुट पर… बोले, पढ़ें पूरा वाकया
कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री तक को शिकयत करने की दे डाली थी धमकी
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। आप विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने हाल ही में एक स्कूल के कार्यक्रम में अपना आपा खो दिया था और शिक्षा क्रांति कार्यक्रमों में सही व्यवस्थाओं न होने पर शिक्षकों की क्लास लगाई थी।

यही नहीं सीएम मान से शिकायत करने की धमकी दी थी। अब उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे गुरु हैं। अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी चाहता हूं।