Breaking NewsCrimeIndian RailwaysPunjab Policeचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

बड़ी खबर: देर रात 1:30 बजे कार चालक ने जालंधर City रेलवे स्टेशन के बाहर चलाई गोलियां, ये है वजह… पढ़ें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Firing in Jalandhar city railway station) पंजाब के जालंधर City रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात 1.30 बजे कार सवार युवकों ने गोलियां चला दी। हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को करतारपुर के मनजीत सिंह ने बताया कि वह रात को स्टेशन के पास से गुजर रहे थे कि कुछ युवक कार के उपर शराब रखकर पी रहे थे। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने गोलियां चला दी और मौके से फरार हो गए। थाना तीन की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *