Punjab News : जालंधर में कैबिनेट मंत्री ने शुरू किया जिला स्तरीय दाखिला अभियान, वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कहा, पंजाब देशभर में शिक्षा का मॉडल बनकर उभर रहास्कूलों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर दिया जोर
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Cabinet minister Mohinder bhagat start School admission program in Jalandhar) सरकारी स्कूलों में दाखिले को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज सरकारी प्राइमरी स्कूल कोट सादिक से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जिला स्तरीय दाखिला अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की है और राज्य पूरे देश में शिक्षा के एक मॉडल के रूप में उभर रहा है। इस मौके पर जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अपर्णा एम.बी. भी मौजूद थे।

भगत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को प्रोजेक्टर, वाई-फाई, स्मार्ट क्लासरूम, लैब जैसी सुविधाओं से लैस करने के साथ ही छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए जहां शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा गया, वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों को डिजिटल तकनीक से पढ़ाई करायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। भगत ने कहा कि यह दाखिला वैन तीन दिनों तक जिले के 17 शैक्षणिक ब्लॉकों में जाकर पंजाब के शिक्षा ढांचे में हो रहे सुधार को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाएगी और उन्हें सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक करेगी।
जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शुरू से ही शिक्षा क्षेत्र को पहली प्राथमिकता दी है, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में क्रांतिकारी बदलाव आए है।इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने जिला स्तरीय दाखिला अभियान को लेकर शिक्षा विभाग के पोस्टर रिलीज किया और सरकारी स्कूलों में दाखिले को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षक यादविंदर कौल द्वारा गाए गीत ‘चलिए स्कूल मित्रा ‘का पोस्टर भी जारी किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (सै.) डाॅ. गुरिंदरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी (ईएल) हरजिंदर कौर, डिप्टी डी.ई.ओ. (सै.) राजीव जोशी, डीईओ (अल.) मुनीष शर्मा, बीपीईओ-विपिन कुमार, सीएचटी मनजिंदर कुमार और सुखविंदर सिंह, प्रिं. गुरप्रीत कौर, प्रिं. परमिंदर फ्लोरा, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।