Breaking NewsCrimeMunicipal corporation Jalandharचंडीगढ़जालंधरपंजाबराज्य समाचारहरियाणा विधानसभा चुनाव र

सुनो मंत्री जी, कैसे रूकेगा भ्रष्टाचार… जालंधर में अवैध पैलेस सील, चंद घंटे बाद तोड़ी सील

Spread the love

जालंधर नगर निगम लाचार व बेबस… पढ़ें और देखें

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar News) नगर निगम जालंधर के अधिकारी लाचार और बेबस नजर आ रहे हैं। रात को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस की सील किया था और हाउस के मालिक ने सील तोड़ दी है।

यहां तक कि मालिक ने खुद सील तोड़कर अंदर शादी का फ़ंक्शन भी करवा दिया। मामला जालंधर के 120 फुटी रोड का है जहां तारा पैलेस को देर रात नगर निगम ने सील लगाई थी पर उसके मालिक ने सुबह सील लगी देख खुद ही सील तोड़ डाली ओर अंदर शादी का फ़ंक्शन करवाना शुरू कर दिया।

नगर निगम को खुली चुनौती देने वाले पैलेस मालिक को प्रशासन का इतना भी डर नहीं कि उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है। फ़िलहाल नगर निगम अगले एक्शन की तैयारी में है अगर निगम कोई कारवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में हर कोई निगम की सील को खुद ही तोड़कर अपना दबदबा दिखाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *