बड़ी खबर: म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जालंधर (MCJ) के सुपरिटेंडेंट के विभाग बदले, पढ़ें किसे क्या मिला!
कल जारी हुआ था विभागीय तबादलों का पत्र, आज यूनियन ने घेरा कमिश्नर दफ्तर… पढ़ें क्यों!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Official transfer of municipal corporation Jalandhar supertendent) नगर निगम जालंधर (MCJ) में बीते दिन अधिकारियों के अंदरूनी विभागों में तबादले किए गए हैं। जिसका आज (मंगलवार) को विरोध करते हुए यूनियन ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर बदले की भावना से तबादले करने की आरोप लगाए।

जानकारी के मुताबिक कई अधिकारियों से बड़े विभाग वापिस लेते हुए वह विभाग दिए गए हैं जिनमें उनके तुजुर्बे की अधिक जरूरत है। जैसे हरप्रीत वालिया से वाटर सप्लाई का कार्यभार वापिस लेते हुए स्टोर का कामकाज दिया गया है। वहीं मनदीप मिट्ठू से तहबाजारी का कामकाज वापिस लेते हुए डॉग कंपाउंड का कार्यभार दिया गया है। बाकी सुपरिटेंडेंट और कर्मचारियों के भी विभाग बदले गए हैं जो लिस्ट में देख सकते हैं।
यूनियन ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दे बदलियां रद्द करने की मांग की
यूनियन ने मांग की है कि पिछले दिनों जो बदलियां की गईं हैं उन्हें रद्द किया जाए। इसे लेकर निगम यूनियन नेता मनदीप सिंह मिठ्ठू की अगुवाई में मुलाजिमों ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन के दफ्तर के बाहर नारेबाजी करते धरना दिया है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में निगम की सभी शाखाओं की आय का लक्ष्य आवश्यकता से अधिक बढ़ाया गया है, लेकिन तहबाजारी सुक्खा की आय का लक्ष्य लगभग 5 गुना बढ़ा दिया गया है, जिसे पूरा करना संभव नहीं है।
जबकि देखा गया है कि पिछले वर्षों में जब बजट प्रस्तावित हुआ था, तब भी इसमें 5% से 10% की ही वृद्धि की गई थी। इसलिए सभी शाखाओं के बजट पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
बदले की भावना से किया तबादला
मनदीप सिंह की बदली डॉग कंपाउंड में की गई है, यहां किसी भी अधीक्षक को तैनात नहीं किया जा सकता क्योंकि यह स्वास्थ्य विभाग का काम है। यह भी बात सामने आई है कि अधीक्षक मंदीप सिंह का बदले की भावना से पिछले एक साल में 4 से 5 बार अलग-अलग शाखाओं में तबादला किया जा चुका है।