Punjab Breaking News: बुलडोजर CM… इस जिले में ड्रग माफिया के घर पर चला मान का बुलडोजर… पढ़े और देखें
पंजाब हॉटमेल, लुधियाना। Punjab CM action against drug Mafia) दिल्ली में चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी AAP के नेतृत्व में चल रही पंजाब सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है।

Punjab में ट्रेवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के साथ साथ अब नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए भी कड़ा प्रहार किया जा रहा है। इसी क्रम में नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है।देर रात लाडोवाल के पास गांव तलवंडी में ड्रग माफिया सोनू के घर पर मान का बुलडोजर चला।

सोनू तीन साल से नशा तस्करी में शामिल है और उसके खिलाफ छह मामले दर्ज हैं। इस अवसर पर पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों एवं निर्माण पर आने वाले दिनों में बुलडोजर अभियान गति पकड़ सकता है।