Big Action of Administration: दिन में Police का एक्शन और रात में प्रशासन ने रद्द कर दिए नामी ट्रैवल एजेंसीज के लाइसेंस, पढ़ें और देखें
ट्रैवल एजेंटों को नोटिस जारी होने के बाद पुलिस की रेड, बंद पड़े दफ्तरों का रिकॉर्ड भी खंगाल जा रहा
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। District administration suspend travel agencies licence) महानगर जालंधर में दर्जनों पुलिस टीमों ने सोमवार शाम को जालंधर के कई इमीग्रेशन दफ्तरों और इमीग्रेशन मार्केटस में छापामारी की। अमेरिका में डंकी के ज़रिए लोगों को विदेश भेजने के मामले तूल पकड़ते जा रहा है जिसमें आज जालंधर प्रशासन ने कारवाई करते हुए 271 ट्रैवेल एजेंटों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए है।

जिसमें सेठी ट्रैवेल फिल्लौर, कोस इमिग्रेशन, आरएस गलोबल स्कूल आफ़ लेंगुएज, होलीडेय, नकिता ट्रैवेल, फ्यूचर डेसटिंग गढ़ा रोड, उजाला ट्रैवेल, इड्स इमिग्रेशन, धीर ट्रैवेल, चाहल इंटरप्राईसेस, छिन्न मस्तिका इंटरपरीईसेस, एके ओवरसीज, स्काई बर्ड इंटरप्राईसेस ,टीचर अकैडमी, गुरु किरपा ट्रैवेल, कान विंग कंसलटेंट, स्विस इमिग्रेशन, रिमपी इमिग्रेशन, सहित क़रीब 271 ट्रैवेल एजेंटों के लाईसेस प्रशासन ने रद्द कर दिए है।

वहीं पुलिस ने 50 के करीब इमीग्रेशन एजेंसीज के दफ्तरों में पहुंचकर ट्रैवल एजेंटस के साथ संबंधित डाटा इकट्ठा किया। इतना ही नहीं जो दफ्तर बंद पड़े थे, उनका भी डाटा एकत्र किया जा रहा है। चर्चा है कि अवैध तौर पर जालंधर में चल रहे इमीग्रेशन दफ्तरों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है।
इसके अलावा जिन ट्रैवल एजेंट ने अपने लाइसेंसों को रिन्यू नहीं करवाया या जिनके लाइसेंस रद्द हो चुके हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। 280 के करीब ट्रैवल एजेंटस को नोटिस जारी करके लाइसेंसिंग प्रक्रिया रिन्युवल और कमी पेशियां को दूर करने के लिए कहा गया है।
डीसी जालंधर डॉ अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध तरीके से लोगों को बाहर भेजने वाले बाज आए नहीं तो लाइसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे।