Breaking Newsइलेक्शनचंडीगढ़देश-विदेशनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबपार्लियामेंट इलेक्शनराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणा

Big Update of New Chief Election Commissioner: आधी रात को घोषणा और सुबह संभाला पदभार… विपक्ष के नेता ने उठाए सवाल; इन्हें मिली जिम्मेदारी, पढ़ें

Spread the love

ज्ञानेश कुमार ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर का पद संभाला, जनवरी 2029 तक कार्यकाल दौरान 20 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव

पंजाब हॉटमेल, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Big Update of New Chief Election Commissioner) आधी रात को घोषणा के बाद आखिरकार 1988 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बुधवार सुबह देश के 26वें चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) का पद संभाल लिया है।

नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले CEC हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। इससे पहले CEC पद पर रहे राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हुए थे।

4 साल के लंबे कार्यकाल में कई राज्यों में चुनाव

मुख्य इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार का 4 साल का लंबा कार्यकाल होने वाला है। इस दौरान देश के 20 राज्य और 1 एक केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। शुरुआत बिहार से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा।ज्ञानेश कुमार के अलावा विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। वहीं, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 17 फरवरी को हुई बैठक में इन नियुक्तियों पर मुहर लगी थी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।

विपक्ष ने नामों पर विचार करने से किया था इंकार

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बात सामने आई है कि CEC के लिए 5 नामों की सूची दी गई थी, लेकिन राहुल ने नामों पर विचार करने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी ने X पर लिखा था कि आधी रात को नियुक्ति का फैसला असम्मानजनक है। बैठक के बाद राहुल गांधी ने डिसेंट नोट जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है इसलिए यह बैठक नहीं होनी चाहिए थी। वहीं, कांग्रेस ने कहा था- हम अहंकार में काम नहीं कर सकते। बैठक स्थगित करनी थी, ताकि सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *