Punjab News: शादी के बंधन में बंधी सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत, दामाद तेजवीर सिंह के साथ भांगड़ा डाला… बड़े नेताओं ने की शिरकत
भांजी की शादी में झूमे मजीठिया… नामी हस्तियां नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं, पंजाबी सिंगर मीका ने किया परफार्म
पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली के महरौली स्थित बादल परिवार के फार्म हाउस में शिअद के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की बड़ी बेटी हरकीरत कौर का विवाह सिख मर्यादा अनुसार संपन्न हो गया।

सुखबीर की बेटी की शादी दुबई के मशहूर बिजनेसमैन गुरदीप सिंह तूर के बेटे तेजवीर सिंह तूर से हुई।

समारोह में पंजाब, दिल्ली और उत्तर भारत की कई नामी हस्तियां नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचीं।

शादी में तेजवीर सिंह गुरसिख परिधान में नजर आए। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ने अरदास कराई।

वहीं, राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों के साथ डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,

पीयूष गोयल, चौटाला परिवार,

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव,

पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर आदि नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे।

समारोह में पंजाबी सिंगर मीका सिंह और अर्शदीप कौर परफॉर्म करते नजर आए। इसी बीच भांजी की शादी में पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया भी झूमते नजर आए।

यही नहीं सुखबीर बादल ने भी बेटी और दामाद के साथ भांगड़ा डाला।