Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफीचर्सराज्य समाचार

बड़ी खबर: श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व समारोह से पहले बेअदबी, police ने केस दर्ज कर दो भाइयों को पकड़ा

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर में श्री गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व करवाए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पहले बेअदबी का मामला सामने आया है। देहात में बेअदबी की घटना के बाद रोष प्रदर्शन को देखते हुए मेहतपुर थाने की पुलिस ने 2 भाईयों पर मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान मेहतपुर नकोदर के गांव आद्रामान के रहने वाले अर्षदीप सिंह और कर्णदीप सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी रविवार पुलिस को दिए बयानों में नवदीप कुमार ने कहा कि उसके पास उनके समाज के कुछ लोग आए थे। जिन्होंने बताया कि अर्शदीप और कर्णदीप दोनों भाई हैं। जोकि आद्रामान गांव में दुकान चलाते हैं।

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर पूरे गांव में झंडे लगाए गए थे। दोनों आरोपियों शाम करीब चार बजे उक्त झंडे को पहले टेढ़ा कर दिया और फिर झंडा उतार कर गंदी जगह पर फेंक दिया। जब समाज के लोगों को इस बारे में पता चला तो तुरंत जानकारी साझा की गई। जिसके बाद नवदीप कुमार की टीम ने शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नवदीप ने आरोप लगाया है कि दोनों भाई वारदात के वक्त नशे में थे। वहीं इस घटना को लेकर रविदास समाज में भारी रोष पाया जा रहा है। जिसके चलते रविदास भाईचारे ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 298/3 (5) के तहत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई नवदीप कुमार के बयानों पर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *