Breaking Newsअपराध समाचारकपूरथलाचंडीगढ़पंजाबफगवाड़ाराजनीति समाचारराज्य समाचार

बड़ी खबर: BJP पार्षद और तथाकथित पत्रकार ने रेस्टोरेंट के बहाने गैस स्टेशन बुला Rape की कोशिश की, पति से अनबन में पैचअप का दिया था भरोसा!

Spread the love

पुलिस ने दर्ज किया केस!, महिला ने पति को फोन कर सारी बात बताई तो थाने में दी शिकायत, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर/फगवाड़ा। पंजाब के फगवाड़ा से बड़ा मामला सामने आया है जहां पति के साथ विवाद सुलझाने के BJP पार्षद और एक पत्रकार ने महिला के घर घुसकर रेप का प्रयास किया। इतना ही नहीं ज़बरदस्ती करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

जानकारी के मुताबिक एक अख़बार के पत्रकार बताने वाले ने भाजपा पार्षद के साथ मिलकर महिला से रेप की कोशिश की जिसनेवहाँ से भागकर अपनी जान बचाई ओर थाने में पुलिस से इंसाफ़ की माग की है। महिला के पति ने भी थाने पहुँच बताया कि भाजपा पार्षद ओर पत्रकार ही उनका पत्नी के साथ विवाद सुलझाने नहीं दे रहा था।

पीड़ित महिला ने बताया कि उन्हें कल दोपहर पार्षद ने फ़ोन करके एक रेस्टोरेंट में बुलाया ओर पत्रकार ने अपनी गाड़ी भेजी ओर महिला को पत्रकार के ड्राईवर ने रेस्टोरेंट ले जाने की बजाए फगवाड़ा में एक गैससटेंशन के अंदर ले गए। जहां भाजपा पार्षद ने उसके साथ बंद कमरे में छेड़खानी करनी शुरू कर दी। शोर मचाने पर महिला वहां से भाग निकली ओर पति को सारी घटना के बारे में बताया। जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं महिला के पति ने बताया कि अब सुबह से उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।

वहीं थाना फगवाड़ा सिटी के प्रभारीअमन नाहर ने बताया कि शिकायत दर्ज हो चुकी है कारवाई की तैयारी है। वही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं जहां पर वारदात हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *