Breaking NewsUSAअपराध समाचारअमृतसरअमेरिका (न्यूजर्सी)चंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीपंजाबपटियालाराज्य समाचारलुधियानाविदेश में अध्ययन

Breaking News : अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे भारतीयों का विमान इतने बजे होगा लैंड, कवरेज से जुड़े

Spread the love

विमान में इतने बच्चे और महिलाएं शामिल, अमरीकी सेना के विमान में लाया जा रहा

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर/अमृतसर। अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे 205 भारतीयों का विमान दोपहर करीब एक बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इस बारे एयरपोर्ट अधिकारियों को अमेरिका एयर फोर्स की ओर से सूचित कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर पहुंचने पर डिपोर्ट होकर आ रहे सभी लोगों को एक-एक कर इमीग्रेशन चेकिंग के लिए ले जाया जाएगा। इसी दौरान उनके आपराधिक बैकग्राउंड भी चेक की जाएगी। अगर किसी की आपराधिक बैकग्राउंड पाई जाती है तो उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। बता दें कि अमेरिका सेना का विमान सी 17 मंगलवार सुबह 205 भारतीयों को लेकर रवाना हुआ है। यह सभी लोग अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे थे। इन्हें कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के कुछ दिनों बाद ही डिपोर्ट किए जा रहे भारतीय नागरिकों की सूची जारी कर दी गई है। जारी की गई सूची के अनुसार, आज डिपोर्ट किए गए भारतीय दोपहर 1 से 2 बजे के बीच श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट, राजासांसी पहुंचे हैं।

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास द्वारा निर्वासित किए जाने वाले भारतीयों की सूची के अनुसार, सूची में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 104 भारतीय नागरिक हैं। निर्वासित किये जा रहे भारतीयों में 18 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चे और लगभग 24 महिलाएं शामिल हैं। जो आज अमेरिकी विमान से श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, अमृतसर पहुंचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *