Breaking News: पंजाब में भीषण सड़क हादसा… कई लोगों की मौत की सूचना, मची चींख-पुकार, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Punjab Breaking news) पंजाब के फिरोजपुर में गांव गोलू का मोड़ के नजदीक बड़ा विशाल हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक यह वेटर गुरु हरसहाय से जलालाबाद में किसी फंक्शन पर आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि 25 से 30 वेटर एक पिकअप गाड़ी में सवार थे और उनकी टक्कर एक ट्राले से हो गई।
जिसमें अभी तक जो सूचना आ रही है कि 5 से 6 लोगों की मौत हुई है इससे ज्यादा भी होने की आशंका है और कई घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।