Punjab Breaking News: होशियार में 3 मुलाजिमों को शरारतियों ने पीटा… कपड़े फाड़े; भागकर बचाई जान, पढ़ें और देखें
मोहल्ला वासियों का आरोप: पहले पुलिस ने एक वृद्ध औरत पर किया हमला, उसी का परिणाम… जमकर हुआ हंगामा
पंजाब हॉटमेल, होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। देर रात सूचना किसी लड़ाई की सूचना पर पहुंची पुलिस को शरारतियों ने पीटा दिया। पुलिस को मोहल्ला सुंदर नगर में प्रवासी लोगों के आपस में लड़ने की सूचना पर पहुंची थी।
जब पुलिस ने बीच बचाव कर छुड़ाने की कोशिश की तो उग्र भीड़ ने पुलिस मुलजिमों पर ही हमला कर दिया और 1 पुलिस मुलाजिम जो सिविल में था उसके कपड़े फाड़ दिए। जिस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिस के बाद 2 मुलजिमों ने भाग कर जान बचाई।
वही जब इस की सूचना चौकी इंचार्ज को दी तो हरकत में आई पुलिस फोर्स ले वहां पहुंची। वही मीडिया से बात करते हुए डीएसपी देव दत्त शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मोहल्ला सुंदर नगर में लड़ाई हो रही है जिस को देखते हुए 3 मुलजिम वहां गए वही जब बीच बचाव कर रहे थे तो उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया वही 3 मुलजिम जख्मी हुए हैं।
वही 20 के करीब जिस में महीला वा पुरुष की पहचान कर ली गई है और उन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इस लड़ाई में वृद्धध महिला जो गंभीर रूप में घायल हो गई थी उसे सिविल हॉस्पिटल होशियापुर पहुंचाया गया। जहां उसकी रिश्तेदार ने बताया की पहले पुलिस ने वृद्धध महिला पर डंडेे से वार किया जिसके चलते वह गंभीर रूप मैं जख्मी हो गई। पुलिस के व्यवहार के कारण मोहल्ला वासियों ने पुलिस पर हमला किया ।