Jalandhar Closed Calls: अंबेडकर प्रतिमा तोड़फोड़ से रविदासिया-वाल्मीकि समुदाय नाराज, स्कूल बंद… बाजारों में सन्नाटा और सड़कों पर पुलिस!
शाम 5 बजे तक होगा प्रदर्शन, मेडिकल सेवाएं-परीक्षाएं और सिर्फ सरकारी बसें चल रही; 2000 मुलाजिम तैनात, BJP भी करेगी शांतिपूर्वक प्रदर्शन
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Closed Calls) Punjab के अमृतसर में Independence day पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ के विरोध में मंगलवार (आज) जालंधर पूर्ण तौर पर बंद है। शहर की दुकानें, बाजार, मार्केट सहित अन्य जगहों पर किसी भी कारोबारी ने अपना काम नहीं खोला है।
साथ ही जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते भी इस बंद का ऐलान किया गया है। वाल्मीकि और रविदास समुदाय समेत अन्य संगठनों ने बंद का यह आह्वान किया है। सुबह 8 बजे से बंद का असर देखने को मिल रहा है। हर चौक चौराहे पर भारी फोर्स तैनात की गई है। एक बंद शाम करीब 5 बजे तक रहेगा।
जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। मेडिकल और यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत अन्य इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेंगी।
जेसीपी शर्मा बोले- शहर में 2 हजार मुलाजिम अधिकारी तैनात
सरकारी बसें, सरकारी दफ्तर-सेवा केंद्र चलेंगे। जालंधर में सबसे बड़ा प्रदर्शन भगवान वाल्मीकि महाराज चौक (ज्योति चौक), डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) और श्री गुरु रविदास चौक पर होगा। साथ ही सभी स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के जॉइट कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा- पूरे शहर में आज करीब 2 हजार से ज्यादा मुलाजिम, अधिकारी फील्ड में हैं। हर चौक चौराहे पर भारी फोर्स तैनात है। जिससे पंजाब में कोई विवादित स्थिति न खड़ी हो। जालंधर बंद एक दम शांति से चल रहा है। ये प्रदर्शन कुल 10 से 11 जगह पर किया जा रहा है।
कई जगह पर ट्रैफिक को डायरवर्ट किया गया है। जिससे ट्रैफिक में शहर और शहर से बाहर कोई दिक्कत नहीं आएगी।
जालंधर BJP शहरी अमृतसर में डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर नकोदर चौक में करेगी विरोध प्रदर्शन: सुशील शर्मा
जालंधर।भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अमृतसर में डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़े जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि जालंधर भाजपा शहरी डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में नकोदर चौक में 11 बजे शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और आप सरकार के शासन में गणतंत्र दिवस के दिन इतनी बड़ी घटना का होना मान सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है।