Breaking Newsजालंधरडेवलपमेंटनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबबिजनेसराजनीति समाचारराज्य समाचार

निगम दफ्तर में मेयर धीर की कांफ्रेंस: बोले जनता के काम और जीरो टोलरेंस सबसे जरूरी, 12 साल से कारोबार और राजनीति साथ लेकर चल रहा हूं… पढ़ें और सुनें पूरी वार्ता

Spread the love

कल से सभी विभागों से मीटिंग शुरू होगी, स्मार्ट सिटी घोटाले की होगी जांच

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। कल मेयर की कुर्सी संभालने वाले वनीत धीर दफ्तर में वार्ता को लेकर सीनियर डिप्टी मेयर बलवीर सिंह बिट्टू ढिल्लों और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह सरपंच के साथ पहली बार विजन लेकर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने शहर के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। विनीत धीर ने कहा कि मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं कि जिन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी के लायक समझा। साथ ही मैं जालंधर वासियों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं।

शहर वासियों का यकीन दिलवाना चाहता हूं कि शहर के लिए अब जो भी होगा बेहतर ही होगा। धीर ने आगे कहा- मैंने सिर्फ वेस्ट हलके के विकास के लिए पार्टी बदली थी। मगर भगवान ने मुझे शहर का कायाकल्प करवाने के लिए मौका दिया है। साथ ही पार्टी ने मुझे ऐसी जिम्मेदारी ने नवाजा है, मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। धीर ने कहा- मुझे अपनी काबिलीयत पर यकीन है। मैं पिछले करीब 12 साल कारोबारी के साथ साथ पॉलिटिक्स में हूं। इसलिए मैं दोनों को साथ लेकर चलूंगा।

विनीत धीर ने कहा- राजनीति मेरे लिए एक पैशन है। चुनौतियां तो मेरे लिए बहुत हैं, मगर मैं किसी भी चुनौती के लिए तैयार हूं। अपने साथियों की सलाह के साथ मैं शहर का विकास करूंगा। धीर ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के पैसे का जो भी घोटाला हुआ है, वो पैसा भी वापस लिया जाएगा। जांच करवाई जाएगी। जिससे सरकार के जिस फंड का गलत इस्तेमाल हुआ, उसे वापस लाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने मुझे जीरो टॉलरेंस की जिम्मेदारी सौंपी, पहले उसे निभाऊंगा

जालंधर नगर निगम के नव नियुक्त मेयर विनीत धीर ने कहा- मैं अगर पार्टी किसी भी हालत में बदली है तो ये कारण सिर्फ विकास का था। जिससे मैं अपने वेस्ट हलके में विकास कर पाऊं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीतियों को लोग पसंद कर रहे हैं। जिससे पंजाब में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम हो रहा है। आगे विनीत धीर ने कहा कि शहर को दो साल तक कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला तो विकास की बात कर सके। इसलिए इलाके में काम तो काफी होने वाले हैं। शहर में विकास की बहुत जरूरत है।

धीर ने आगे कहा- जालंधर को प्रगति वाली सिटी बनाना हमारा लक्ष्य है। आज मेरी ड्यूटी सिर्फ जीरो रिश्वतखोरी की वजह से लगाई गई है। धीर ने कहा- ये शहर सिर्फ मेयर और पार्षदों का ही नहीं, बल्कि हर शहर वासियों का है। इसलिए हमें हर शहर वासी का साथ चाहिए और लोग अपनी जिम्मेदारी होगी। कल से सभी विभागों की मीटिंग शुरू कर दिया जाएगी। स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर हम जल्द से जल्द वेंडरों के लिए समाधान करेंगे। जहां हमें पुलिस की जरूरत पड़ी, वहां उनकी मदद ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *