BIG BREAKING : आप विधायक गुरप्रीत गोगी की देर रात घर में गोली लगने से मौत
पंजाब हॉटमेल, लुधियाना। आप विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत। विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में गोली लगी जिस दौरान वह अपने ही घर में मौजूद थे।
गोली लगने पर DMC में लेजाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। हालांकि गोली कैसे चली इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि परिवार के लोग उन्हें शुक्रवार की देर रात इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार विधायक गोगी किसी समारोह में भाग लेकर घर लौटे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। आनन-फानन में विधायक की पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी तत्काल कमरे में पहुंचीं तो गोगी लहूलुहान हालत में पड़े थे। उन्हें तत्काल कार में डीएमसी अस्पताल लाया गया।