Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनकपूरथलाचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंचायत चुनावपंजाबपटियालाफगवाड़ाबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानाशहीद भगत सिंह नगरसंगरूरसमाचारसाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

Punjab Municipal election: निकाय चुनाव में वोटिंग कम, 5 नगर निगम में 45.88 और ओवर आल जिलों में सिर्फ इतना मतदान, जालंधर में घरों से कम निकले लोग

Spread the love

लुधियाना-फगवाड़ा-जालंधर में बनेगा गठबंधन का मेयर, पटियाला में आप और अमृतसर में कांग्रेस का दबदबा… इतने वार्डों पर चुनाव रद्द… 44 नगर कौंसिल के ये रहे नतीजे, पढ़ें और देखें

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/लुधियाना/फगवाड़ा/पटियाला/अमृतसर। लुधियाना के 95 वार्डों में नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। अब तक नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है। पार्टी ने 95 वार्डों में से 41 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर और 30 वार्डों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी महज 19 सीटों पर सिमट गई। इसी तरह शिअद को 2 सीट मिली है। चुनाव में 3 आजाद प्रत्याशी जीते है।

पटियाला और फगवाड़ा में नगर निगम में चुनाव परिणाम घोषित हो गए है। पटियाला नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। वहीं फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस को जीत मिली है। अब तय हो गया है कि पटियाला में आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। फगवाड़ा में कांग्रेस का मेयर बनाया जाएगा। पटियाला में आम आदमी पार्टी के 45 उम्मीदवार, भाजपा के 4, कांग्रेस और अकाली दल को 3-3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पटियाला में नामांकन के दौरान हुई धांधली के कारण हाई कोर्ट ने 7 वार्डों में चुनाव नहीं कराने का आदेश जारी किया था।

वहीं फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के 22, आम आदमी पार्टी के 12 और बीजेपी के 5, अकाली दल के 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों जीत दर्ज की है।

अमृतसर नगर निगम की 85 वार्ड देर रात तक सभी वार्ड पर वोटों की गिनती जारी है। 85 वार्ड में सें 40 से ज्यादा सीटों पर कांग्रेंस आगे चल रही है। जबकि आम आदमी पार्टी 20 से 25 सीट पर आगे चल रही है। इसके अलावा भाजपा आठ सीटों पर विजयी रही और अकाली दल तीन सीटों पर सिमट गया। इस दौरान आजाद उम्मीदवार बड़ा चेहरा बनकर उभर रहे है। करीब 10 से 15 सीटों पर आजाद उम्मीदवारों की ओर से अपना परचम लहराया गया है।

पटियाला के 7 वार्डों में चुनाव कैंसिल

पटियाला नगर निगम के 7 वार्डों में चुनाव में नहीं होगा। इन वार्डों में वार्ड नंबर 1, 32, 33, 36, 41, 48 और 50 शामिल है। क्योंकि यहां पर नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन काफी बवाल हुआ था। कई लोगों की नामांकन स्थल से बाहर फाइलें तक छीन ली गई थी। मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिए हैं।

पंजाब की 44 नगर कौंसिल के नतीजे: बरनाला में AAP ने मारी बाजी; कपूरथला की 4 नगर पंचायतों में 23 निर्दलीय जीते

पंजाब में नगर निगम के साथ प्रदेश की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। इसके तुरंत बाद काउंटिंग की गई। बरनाला के हंडिआया में 13 में से 9 वार्डों पर AAP जीती है। वहीं पठानकोट की नरोट जैमल नगर पंचायत के 11 वार्डों में 5-5 वार्ड पर कांग्रेस और AAP, जबकि 1 पर बीजेपी जीती है। इसके अलावा लुधियाना की अमलोह और माछीवाड़ा साहिब नगर परिषद में AAP के सबसे अधिक उम्मीदवार जीते हैं। जबकि कपूरथला की 4 नगर पंचायतों में 23 निर्दलियों ने जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *