Crime in Jalandhar New: यार मार बनी दारू… नशे में अपने ही Friend की छाती और गर्दन में नुकीली चीज से किए कई वार, पढ़ें और देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Crime in Jalandhar) सर्दी में दारू का सुरूर गजब कहर ढा रहा है जालंधर के आदमपुर में एक प्रवासी मजदूर ने अपने ही साथी की शराब के नशे में किसी नुकीली चीज से वार करके हत्या कर दी। Police ने आरोपी रामराय चंपई निवासी झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान आनंद गुरिया निवासी महादिपुर वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है। आदमपुर के जमींदार हरदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि मृतक आनंद गुरिया उनके पास काम करता था। तो आरोपी रामराय किसी अन्य जमींदार के पास काम करता था। दोनों रविवार की रात एक साथ शराब पीने के लिए गए थे।
आदमपुर में ही आरोपियों ने शराब पी और फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद आनंद की किसी नुकीली चीज से हत्या कर दी गई। पुलिस ने रामराय के खिलाफ थाना आदमपुर में जमीदार हरदीप सिंह के बयानों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को हत्या में इस्तेमाल की गई नुकीली चीज बरामद नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने आनंद की छाती और गर्दन पर नुकीली चीज से कई वार किए थे।
जब सुबह आनंद काम पर नहीं आया तो तलाश शुरू की गई। तब पता चला कि आनंद की हत्या कर दी गई है। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी रामराय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कल यानी सोमवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद हथियार बरामद कर लिया है।