Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरचंडीगढ़देश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Blast in Punjab new : इस थाने के बाहर फिर धमाका, सहम गए लोग… पढ़ें और देखें

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/अमृतसर। Blast in Punjab) मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे थाना इस्लामाबाद के बाहर जोरदार धमाका हुआ। धमाका होने के बाद पुलिसकर्मी और आसपास के घरों के लोग तुरंत बाहर निकल आए। वहीं धमाका होने के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने थाने के गेट बंद कर दिए और अलर्ट हो गए। थाने के बाहर धमाका होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। फिलहाल अधिकारियों की ओर से क्लियर नहीं किया जा रहा है की धमाका ग्रेनेड के जरिए किया गया है या किसी अन्य उपकरण के जरिए।

गौर हो की इससे पहले 4 दिसंबर को थाना मजीठा में ग्रेनेड से धमाका किया गया था। वही इससे पहले बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर में भी इसी तरह सुबह के समय ब्लास्ट हुआ था और 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईडी लगाकर उड़ने की योजना बनाई गई थी। इन धमकी की जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पस्सियां की ओर से ली गई थी। हैप्पी पस्सियां की ओर से यह भी धमकी दी गई है कि इस तरह के धमाके पुलिस थानों में लगातार जारी रहेंगे। फिलहाल आज हुए धमाके संबंधी पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।हरीश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *