Kisan Andolan 2.0 New : डल्लेवाल के आमरण अनशन के 18’वे दिन राकेश टिकैत खनौरी बॉर्डर पहुंचे, SKM भी आंदोलन में हो सकता है शामिल!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Kisan Andolan 2.0) शंभू और खनौरी बॉर्डर पर MSP गारंटी कानून आंदोलन के 10 महीने बाद और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 18’वे दिन राकेश टिकैत खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
आज, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और सेंटर सरकार को हिदायत दी है कि जब तक जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान को खतरा न हो तब तक उनके आमरण अनशन को तोड़ने के लिए बल प्रयोग न किया जाए, पंजाब और सेंटर सरकार उन्हें जरूरी डॉक्टरी मदद प्रदान करें।