Jalandhar Municipal election New : AAP के कई दिग्गजों का टिकट कटा, ऐन मौके पर अकाली दल ने भी उतारे इतने कैंडिडेट्स; बसपा भी मैदान में
वार्ड 65 में BJP का उम्मीदवार ना होने से AAP की अनीता राजा की लड़ाई कांग्रेस से, 5 पार्टियों के होने से बिगड़ेगा खेल… देखें राजनीतिक समीकरण
जालंधर। Jalandhar Municipal election) निगम जालंधर के चुनाव में टिकट आबंटन में सबसे दिलचस्प नजारा आम आदमी पार्टी AAP में दिखा। पार्टी ने पहले कई दिग्गजों को टिकट दी लेकिन बाद में पत्ता काट दिया। पार्टी में चाणक्य की भूमिका में वरिष्ठ नेता दीपक बाली दिखे, जिन्होंने कांग्रेस व भाजपा के कैंप में न केवल सेंध लगाई बल्कि तीखा अभियान भी चलाया।
बाली पंजाब सरकार के टूरिज्म एंड कल्चरल बोर्ड के सलाहकार हैं। पार्टी में काफी कुछ उलटफेर 24 घंटों में हो गया। पार्टी ने कई दिग्गजों का टिकट काट दिया, जिसमें 64 नंबर से उम्मीदवार राजू मदान प्रमुख थे।
राजू मदान ने अपना कार्यालय खोलकर अभियान शुरू कर दिया था। शिव नाथ शिब्बू का टिकट काट दिया गया। पहली सूची में उनका नाम था लेकिन बाद में काट दिया गया। आप के नेता दीनानाथ जायसवाल का टिकट काटा गया, उन्होंने रातों रात कांग्रेस का पाला पकड़ टिकट हासिल कर लिया। आप की पहली सूची में ट्रेड विंग के चेयरमैन रविंदर बंसल को टिकट दिया लेकिन बाद में उसका नाम काट दिया गया।
हांडा डेयरी वालों की सुनीता हांडा को पहले टिकट फाइनल किया, बाद में पल्लवी वालिया मैदान में आ गईं जो बिट्टा राय की बेटी हैं जो पंजाब क्रिकेट एसो. के सचिव व हरभजन भज्जी के पारिवारिक सदस्य हैं। वहीं वार्ड 65 में BJP का कैंडिडेट ही नहीं है क्योंकि अंजली गिल नामांकन ही नहीं कर पाईं। अब लड़ाई और आप के बीच होगी।
BJP के युवा नेता का गुस्सा फूटा, बताया गद्दार
पार्टी के युवा नेता अर्जुन त्रेहन का गुस्सा फूट गया है। उसका टिकट कट गया और उसने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। वहीं युवा नेता और आरएसएस के बड़े नेता रहे स्व. पवन मल्होत्रा के पुत्र भुवन मल्होत्रा भी पार्टी ने टिकट मांग रहे थे लेकिन उन्हें भी दरकिनार कर दिया गया।
SAD-BSP के उम्मीदवार बिगाड़ेंगे AAP सहित बड़ी पार्टियों के कैंडिडेट्स का खेल, 5 पार्टियों के मैदान में आने से मची खींचतान
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 29 को बहुजम समाज पार्टी 19 वाडों में ही चुनाव लड़ेगी। नामांकन के आखिरी दिन दोनों पार्टियों की तरफ से केवल इतने ही उम्मीदवारों को दोनों पार्टियां मैदान में उतार सीं हैं। किसी समय पंजाब की एक मजबूत पार्टी रही अकाली दल को 56 चेहरे न मिलने से झटका तो लगा है। जिस तरह से पार्टी का ग्राफ नीचे गिरा है, उसको देखकर अब पार्टी के साथ कोई जुड़ नहीं रहा।
वीरवार को चुने गए उम्मीदवारों को कुलवंत सिंह मन्नण ने टिकट बांटी और बाद में उन्होंने नामांकन दाखिल किए। उधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने बताया कि नगर निगम चुनाव में बसपा ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। बसपा दमदार ढंग से चुनाव लड़ेगी और बसपा उम्मीदवार जीतकर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे।
भाजपा के वार्ड 50 से मनजीत सिंह टीटू और 59 से चंद्रजीत कौर संधा ने भरा नामांकन, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन
वार्ड नंबर 50 के भाजपा प्रत्याशी मंजीत सिंह टीटू ने नामांकन दाखिल किया इस मौक़े पर उनके साथ पूर्व विधायक शीतल अगुंराल और टीटू क़े बड़े बेटे इदंरजीत सिंह बब्बर उनके साथ मौजूद थे।
मंजीत टीटू ने अपने वार्ड के लोगों से अपील की है कि उन्हें वोट देकर कामजाव करें।उन्होंने कहा कि उनका चोन निशान कमल का फूल है उनकी सभी से अपील है कमल के निशान का बटन दबाकर वोट भाजपा को दे।
जालंधर वेस्ट के वार्ड नं 59 से भारतीय जनता पार्टी की पूर्व पार्षद तथा इस बार फिर से भाजपा ने उन पर विश्वास जता कर उनको भाजपा की टिकट दी। आज चंद्रजीत कौर संधा ( पत्नी एडवोकेट अमित सिंह संधा ) ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाए।
वही चंद्रजीत कौर संधा को टिकट मिलने से वार्ड नंबर 59 लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वही चंद्रजीत कौर संधा ने बताया कि बीजेपी ने उन पर विश्वास जताकर पार्षद के लिए टिकट दी है उसको जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे।