Municipal corporation election new : पंजाब Congress ने जालंधर के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, आप से आए नेताओं को भी टिकट… देखें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर/चंडीगढ़। Municipal corporation election) पंजाब में नगर निगम चुनावों की नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने जालंधर के बाकी रहते उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है।
जिसमें आम आदमी पार्टी से आए नेताओं को भी टिकट दी गई है।
जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का योगदान रहा है, जिन आप नेताओं को देर रात कांग्रेस में शामिल करवाया था उन्हें भी टिकट मिल गई है।