Jalandhar Election New : पंजाब हॉटमेल की खबर पर मुहर, राजीव ढींगरा वार्ड 64 से ही BJP के उम्मीदवार, दो दोस्त होंगे आमने-सामने या राजा उतरेंगे, लिस्ट बताएगी
इधर Election के बीच यह पूर्व BJP पार्षद आप में शामिल, पूर्व सांसद रिंकू का है खासमखास!
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar Municipal Election) BJP की जालंधर नगर निगम चुनावों को लेकर जारी की गई लिस्ट ने पंजाब हॉटमेल की खबर पर मुहर लगा दी है कि राजीव ढींगरा वार्ड 64 से ही चुनाव लड़ेंगे। अब देखना है कि उनका मुकाबला जिगरी यार मदान से होता है या आप राजा को मैदान में उतारेगी।
ढींगरा को टिकट पूर्व विधायक के विरोध के बाद दी गई, क्योंकि कुछ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर निकालने के बाद आप में जाने की चर्चाएं तेज थी। ढींगरा पर वार्ड 49 से चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाया गया जिसके बाद उन्होंने निगम चुनावों से किनारा कर लिया था लेकिन भाजपा ने उन्हें वार्ड 64 से ही उतार दिया।
इधर इलेक्शन के बीच पूर्व BJP पार्षद संदीप वर्मा आप में शामिल, उन्हें पूर्व सांसद रिंकू का खासमखास कहा जाता है।
अभी आम आदमी पार्टी ने लिस्ट जारी नहीं की है।