Municipal elections Politics New : कहीं हार के डर से पूर्व मेयर राजा ने पत्नी सहित बदली पार्टी, AAP में शामिल हो नई पारी खेलने की तैयारी में! दल-बदलना शुरू…
Municipal elections में हरशरण कौर हैप्पी की हुई घर वापसी, टिकट की दावेदार को MLA परगट ने कांग्रेस कराई ज्वाइन, बदल गए वार्ड 50 के समीकरण… पढ़ें
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। (Municipal elections Politics in Jalandhar) महानगर के पूर्व मेयर चुनावों से ठीक पहले दल बदलते हुए सोमवार को आम आदमी पार्टी AAP ज्वाइन कर ली। पूर्व मेयर जगदीश राज राजा के पत्नी अनीता राजा सहित आप में जाने से हार का डर होने की चर्चाएं तेज हैं।
उन्हें आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा तथा अमनजोत सिंह शैरी कलसी ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया। दरअसल नगर निगम चुनावों के चलते दल बदलने का दौर जारी है और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की ओर संभावित उम्मीदवारों व दावेदारों का झुकाव थोडा अधिक देखने को मिल रहा है।
हैप्पी की हुई घर वापसी
कांग्रेस छोड़कर आम आदमीं पार्टी में आईं पूर्व पार्षद हरशरण कौर हैप्पी अब कांग्रेस खेमें में नज़र आई है, कांग्रेस में टिकट मिलने की सूरत में विधायक परगट सिहं ने उन्हें पार्टी में शामिल किया है हालाँकि इसकी तस्वीर पार्टी में शामिल होने के बाद जारी नहीं की गई क्योंकि दोनों तरफ़ कहीं से भी टिकट मिले इस कारण तस्वीर देर रात जारी हुई।
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में अभी टिकटों को बांटा नहीं था पर हैप्पी लगातार टिकट की माँग कर रही थी जिन्हें कांग्रेस ने टिकट देने की बात मानी तो परगट सिंह उनके पास पहुँचे। वहीं हैप्पी के साथ बस्ती शेख के भाजपा नेता चरणजीत सिंह उर्फ़ लक्की मक्कड़ भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिनको वार्ड नंबर 50 से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने जा रही है।