Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

Punjab Municipal elections New : आज होगा ऐलान, पंजाब चुनाव आयोग ने बुलाई कॉन्फ्रेंस; तारीखों व कार्यक्रम की हो सकती है घोषणा

Spread the love

Punjab में 5 नगर निगम और 43 नगर परिषद के चुनाव, 11:30 के बाद लग सकता है कोड आफ कंडक्ट

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। (Punjab Municipal elections) : पंजाब में आज Municipal Corporation elections की घोषणा की जा सकती है। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने आज दोपहर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस पंजाब भवन चंडीगढ़ रखी गई है।

गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जानकारी सांझा की थी कि निकाय चुनावों को लेकर 8 दिसंबर को घोषणा कर दी जाएगी। पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी दोपहर तकरीबन 11.30 बजे निकाय चुनावों से संबंधित तारीखों की घोषणा करेंगे।

हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चला मामला

पंजाब में 5 नगर निगम और 43 नगर परिषद के चुनाव को लेकर लंबी जंग चली। यह लड़ाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गई। 11 नवंबर को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कुल 10 सप्ताह में चुनाव करवाने को कहा था। शीर्ष अदालत ने 15 दिनों में चुनाव की नोटिफिकेशन और अगले 8 हफ्तों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *