Jalandhar New : BJP में शामिल हुए समाजसेवी और व्यवसायी प्रो. कंवर सरताज, PM Modi की योजनाओं से हुए प्रेरित
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। Jalandhar के समाजसेवी और व्यवसायी प्रो. कंवर सरताज सिंह आज आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर सुशील कुमार रिंकू (पूर्व सांसद), जगबीर बराड़ (पूर्व विधायक), सरबजीत मक्कड़ (पूर्व विधायक), सुशील शर्मा (अध्यक्ष, भाजपा), अशोक सरीन हिक्की (महासचिव, भाजपा), ललित बब्बू, यश दुआ और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रो. कंवर सरताज सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राष्ट्रवादी नीतियां मेरे लिए प्रेरणास्रोत रही हैं। समाज और लोगों की बेहतरी के लिए युवाओं को आगे आकर भाजपा से जुड़ना चाहिए। एक समाजसेवी के तौर पर मैं समाज के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा। परमजीत सिंह (अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी), बलजीत सिंह भगताना (मुख्य अभियंता), के.के. ऐरी (निदेशक, शिक्षा विभाग), डॉ. अरुण कुमार, सुनील मल्होत्रा, सपरा जी और अन्य भी शामिल हुए।