Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफगवाड़ाफीचर्सबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानासाहिबजादा अजीत सिंह नगरहोशियारपुर

Punjab Municipal elections New : कांग्रेस व अकाली दल से आए नेता भी “Mayor” की कुर्सी पर निगाह रखकर मैदान में… कैसे हैं राजनीतिक समीकरण, पढ़ें

Spread the love

आप में सक्रियता तेज, “Mayor” पद के कई दावेदार मैदान में!

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। ( Punjab Municipal elections ) आम आदमी पार्टी सत्ता में है और निगम चुनाव में पार्टी की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। आप पहली बार निगम चुनाव लड़ने जा रही है। खासकर मेयर कौन बनेगा, इस पर पूरी नजर है। आप जालंधर में 85 सीटों पर मैदान में है और कई ऐसे चेहरे हैं, जो मेयर पद के प्रबल दावेदार हैं। जालंधर का इतिहास इस बात का साक्षी है कि जिसकी हुकूमत सूबे में होती है, निगम में उसकी पार्टी का मेयर बनता है। मेयर की कुर्सी के लिए दावेदार आप नेता राजू मैदान हैं। वह विधायक रमन अरोड़ा के समधी हैं। रमन अरोड़ा को विधायक बनाने में उन्होंने काफी सटीक रणनीति तैयार की थी, जिसमें फंसकर कांग्रेस के विधायक राजिंदर बेरी महज 241 वोट से हार गए। राजकुमार उर्फ राजू मदान राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के निकटवर्ती भी माने जाते हैं। इनका आप पार्टी में केजरीवाल के दरबार में सिक्का चलता है।

वहीं, इसके अलावा कांग्रेस सरकार में डिप्टी मेयर रहे सिमरजीत बंटी भी दावेदार हैं। वह विधानसभा चुनाव के बाद आप में आ गए थे। कांग्रेस सरकार में उनका कार्यकाल बेदाग रहा है। आप पार्टी में उनका खासा रुतबा है और पार्टी के लिए वह जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इस कारण हाईकमान की नजर उन पर काफी मेहरबान है।

वहीं अकाली दल-भाजपा कार्यकाल में जालंधर के सीनियर डिप्टी मेयर रहे कमलजीत भाटिया भी आप में आ गए हैं। उनकी पत्नी रोजी भाटिया मैदान में है। वह भी मेयर पद के प्रबल दावेदार में एक है। नॉर्थ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके दिनेश ढल्ल के भाई अमित ढल्ल भी मेयर से दावेदारों में एक हैं। अमित ढल्ल आजाद रूप से चुनाव जीत चुके हैं।

वह कांग्रेस में रहे हैं और पिछले विधानसभा चुनावों में ढल्ल परिवार आप का हिस्सा बन गया था। दिनेश ढल्ल को आप विधानसभा की टिकट दी गयी थी लेकिन वह हार गए लेकिन उनके भाई अमित मेयर के प्रबल दावेदारों में एक हैं। ढल्ल ने वार्ड 24 से आवेदन कर रखा है। आप में शामिल होने वाले हरशरण कौर हैप्पी भी मेयर की कुर्सी की प्रबल दावेदार है।

Municipal elections अमृतसरः शिअद की होगी एंट्री, बैठकें की शुरू

अमृतसर। पंजाब के 5 नगर निगम और 44 नगर परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं शहर की 85 वार्डों को लेकर जहां भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी की ओर से उम्मीदवारों से दावेदारी ले ली है। वहीं अब शिरोमणि अकाली दल भी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्म हो गई है। अमृतसर के पांचों विधानसभा हलकों की बात की जाए तो नार्थ, ईस्ट, साउथ, वेस्ट में अभी तक नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने को लेकर जिला प्रधान की ओर से कोई प्लान या रणनीति तैयार नहीं की गई, लेकिन हलका सेंट्रल से शिरोमणि अकाली दल के इंचार्ज नरिंदर कुमार बहल ने 14 वार्डों के लिए उम्मीदवार उतारने को वर्करों के साथ बैठक की गई। भाजपा से अलग होकर शिरोमणि अकाली दल तीसरी बार अलग चुनाव लड़ने जा रही है। 2022 में विधान सभा और 2024 में लोकसभा चुनाव भाजपा और शिअद अलग-अलग लड़ चुका है।

Municipal elections लुधियानाः उद्घाटनों से वोटरों को लुभाने की कोशिश में आप

आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। पार्टी के विधायक महानगर में विकास कार्यों के नाम पर रोजाना चार से पांच उद्घाटन कर रहे हैं। करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट जल्द पूरे किए जाने का वादा किया जा रहा है, लेकिन कई प्रोजेक्ट के नींव पत्थर रख कर या फिर काम शुरू कर उसे छोड़ा गया है। विपक्ष इस बात को लेकर निशाना लगा रहा है कि नगर निगम एक तरफ फंड न होने की बात कर रहा है और ऊपर से विधायक विकास कार्य के उद्घाटन कर रहे है पैसे कहां से आएंगे। महानगर की 14 सीटों में से छह सीटें शहर में आती है और साहनेवाल हलके से भी तीन से चार वार्ड नगर निगम के अधीन आते हैं। सूत्र बताते है कि नगर निगम के पास विल्कुल भी फंड नहीं है और विधायक उद्घाटन पर उद्घाटन कर रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक वोटरों को लुभाने के लिए उद्घाटन तो कर रहे हैं, लेकिन विकास कार्य पूरे कब होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *