Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar Police-Criminal Fight New : चैलेंज के बाद आरोपी के गांव में घुस देहात पुलिस की कार्रवाई, 8 महिलाओं सहित 10 काबू

Spread the love

हमले में 4 Police मुलाजिम जख्मी, मसीह की टांग टूटी, अस्पताल में भर्ती, एसएसपी बोले- आरोपियों को बख्शेंगे नहीं

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। (Jalandhar Police-Criminal Fight) : पंजाब के जालंधर में रेड करने गई Police पार्टी पर कुख्यात नशा तस्कर विजय मसीह और उसके साथियों हमला कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में थाना फिल्लौर में उक्त तस्कर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले में आठ महिलाओं सहित कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही हमले में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकपलप्रीत सिंह खख ने आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। घटना में 4 पुलिस मुलाजिम जख्मी हुए हैं। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी ने पुलिस को चैलेंज किया था कि उसके गांव उच्ची घाटी के इलाके में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती, ऐसे में पुलिस ने उसी के खिलाफ उसी के एरिया में कार्रवाई की।

एसएसपी बोले- 8 महिलाओं सहित 10 पर एफआईआर

एसएसपी खख ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों में 8 महिलाएं और 2 व्यक्ति हैं। जिनके खिलाफ हत्या की कोशिश, पुलिस पार्टी पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। खख ने आगे कहा- आरोपी विजय मसीह का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड है।जिसमें लुधियाना और फिल्लौर में आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी, हत्या की कोशिश, आर्म्स सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ करीब 25 केस ऐसे दर्ज हैं। आरोपी ने वहां से भागने की कोशिश की थी। आरोपी ने छत से छलांग लगाई, जिससे उसकी चोटें भी आई हैं।

एसएसपी- Police पर आरोपी के रिश्तेदारों ने किया हमला

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि एक पुराने केस में फिल्लौर के गांव उच्ची घाटी निवासी विजय मसीह नाम का तस्कर वांछित था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बीते दिन जब पुलिस पार्टी पहुंची तो आरोपी और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। घटना में 4 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। घायलों ने आरोपी को छोड़ा नहीं और बहादुरी के साथ आरोपियों को सामना किया और तुरंत बैकअप बुला लिया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी तस्कर विजय को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले आई। हालांकि बाद में थाने के बाहर भी काफी हंगामा करने की कोशिश की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *