Breaking Newsअमृतसरइलेक्शनचंडीगढ़जालंधरदेश-विदेशनई दिल्लीनगर निगम/परिषद चुनावपंजाबफीचर्सबठिंडाराजनीति समाचारराज्य समाचारलुधियानाहोशियारपुर

Punjab Election New : AAP ने जारी किया फार्म, निगम चुनाव में टिकट के इच्छुक वर्करों दें अपनी पूरी डिटेल… पार्टी लेगी फैसला

Spread the love

AAP के शहरी प्रधान अमृतपाल बोले- हर वर्कर भर सकेगा फार्म, नेता के बारे में वार्ड के लोगों से फीडबैक लेंगे

पंजाब हॉटमेल, चंडीगढ़/जालंधर। AAP Back on Election stategy: पंजाब में कभी भी नगर निगम चुनाव की घोषणा हो सकती है जिसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। बस राज्य चुनाव आयोग द्वारा इलैक्शन शैड्यूल जारी करने का इंतजार है। नगर निगम चुनाव में पहली बार मैदान में उतर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक फॉर्म जारी किया है। जिससे पार्टी के जो वर्कर पार्षद चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्हें एक फार्म भरकर पार्टी दफ्तर में जमा करवाना होगा।

AAP के शहरी प्रधान अमृतपाल ने कहा कि हर वर्कर भर सकेगा फार्म, नेता के बारे में वार्ड के लोगों से फीडबैक लिया जाएगा और किसी टिकट देनी है इसका फैसला पार्टी करेगी। जानकारी के मुताबिक आप ने निगम चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्करों को एक फार्म जारी किया है। यह फार्म विधानसभा स्तर पर भरवाए जा रहे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक वर्कर को यह फार्म भर कर अपने विधायक के पास जमा करवाना होगा।

आप ने डिजिटल तौर जारी किया फॉर्म, प्रधानों के पास पहुंचा

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों को यह फॉर्म डिजिटल तौर पर भेजा है। पार्टी ने इसे अपने विधायकों को भेजा और विधायक ने इसे संभावित उम्मीदवार को भेजा है। उक्त फार्म को 2 दिनों में भरकर विधायक के पास जमा करवाना होगा, फिर विधायक इसे पार्टी दफ्तर में जमा करवाएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उक्त फॉर्म भरने वाले टिकट के चाहवानों का पार्टी की तरफ से सर्वे करवाने के बाद टिकट बारे फैसला लिया जाएगा। उक्त फॉर्म में AAP की ओर से 7 कॉलम दिए गए हैं, जिनको टिकट की चाह रखने वालों को भरना होगा। जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने कहा है कि उक्त फार्म जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *