Breaking Newsअपराध समाचारअमृतसरकोटकपुराचंडीगढ़देश-विदेशधर्म-कर्मपंजाबफतेहगढ़ साहिबफीचर्सराजनीति समाचारराज्य समाचारहरयाणा

Punjab news : श्री अकाल तख्त साहिब के सिंह साहिबानों ने सुनाई धार्मिक सजा… सुखबीर बादल झूठे बर्तन साफ करेंगे… पूर्व CM का फ़खर-ए-कौम सम्मान वापिस लिया

Spread the love

Punjab के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल समेत अन्य अकाली नेताओं ने मानी सरकार रहते की गई सभी गलतियां, दुरुपयोग किया पैसे ब्याज सहित देंने होंगे

पंजाब हॉटमेल, अमृतसर/चंडीगढ़। सोमवार को Punjab के श्री अकाल तख्त साहिब में 5 सिंह साहिबानों ने सरकार में रहते हुए की गई पंथक गलतियों पर सजा सुनाते हुए सुखबीर बादल को झूठे बर्तन साफ करने की सजा सुनाई। सुखबीर बादल समेत अन्य अकाली नेताओं ने सरकार रहते की गई सभी गलतियां मानी और सजा सुनाए जाने के बाद अकाल तख्त साहिब में माथा टेककर उन्हें शिरोधार्य किया। वहीं पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति के पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल का फ़खर-ए-कौम सम्मान लिया वापिस ले लिया गया है।

सुखबीर बादल सहित अन्य शिरोमणि अकाली दल नेताओं को लगाई गई बाथरूम सफाई जैसी अलग अलग सजाएं दी गई हैं। सुखबीर बादल साहब सभी नेताओं पर बेअदबी की घटनाओं पर समय पर कार्रवाई न करने, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफी देने और पंथ को कमजोर करने के आरोप थे जिन्हें खुद नेताओं ने स्वीकार किया था। वही प्रकाश सिंह बादल का लिखा हुआ पत्र भी अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और पांच सिंह साहिबानों ने सार्वजनिक किया था। वहीं दुरूपयोग किए पैसे भी ब्याज सहित वापिस करने होंगे, जिसे सुखवीर बादल सहित अन्य नेता चुकाएंगे।

उन्होंने कहा कि जो नेता 2015 में कैबिनेट मेंबर रहे वह सभी कल यानी 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक गोल्डन टेंपल के बाथरूम साफ करेंगे। जिसके बाद नहा कर वह लंगर घर में सेवा करेंगे। बाद में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। इन्हें भी श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से तख्ती पहनाई जाएगी। बाथरूम साफ करने की सजा से सुखबीर बादल को छूट मिली है। क्योंकि उनके पैर में फ्रैक्चर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *