Jalandhar News : ऋषि नगर करतारपुर में हुआ भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी का जोरदार स्वागत- विपन सभरवाल
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी मोहल्ला ऋषि नगर करतारपुर Jalandhar की ओर से भगवान वाल्मीकि प्रगट उत्सव कमेटी के सभी मैंबरों का जोरदार स्वागत किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान लव सोंधी ने भगवान वाल्मीकि प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर में मीटिंग का अयोजन किया। इस मीटिंग में मुख्य मेहमान भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के पंजाब प्रधान विपन सभरवाल साथियों सहित शामिल हुए। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए प्रधान विपन सभरवाल ने पावन वाल्मीकि प्रगट दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले मुख्य समागमों के बारे में मैं विस्तार से बताया कि 6 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक पावन वाल्मीकि सत्तसंगत होगा,11 बजे हवण यज्ञ किया जाएगा। हवन यज्ञ के बाद संगत के लिए लंगर बरताया जायेगा। 11अक्टूबर को दोपहर 1 बजे बिशाल बस यात्रा पावन वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर को संत समाज की अगवाही में प्राचीन आली मोहल्ला के भगवान वाल्मीकि मंदिर से रवाना की जाएगी।
16 अक्टूबर को जालंधर में भव्या शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे प्राचिन मन्दिर अली मोहल्ला से संत समाज की अगुवाई मे निकाली जाएगी। 17 अक्टूबर की रात 8 बजे पवन वाल्मीकि प्रगट दिवस एवं दीपमाला भगवान वाल्मीकि आश्रम शक्ति नगर में की जायेगी और उत्सव कमेटी के समागमो में भाग लेने बाली संस्थाओं को स्नमानित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान लव सोंधी ने कहा की हमारा सारा मोहल्ला उत्सव कमेटी के सभी प्रोग्रामों की प्रशंसा करता रहता है। और हमारा सारा मोहल्ला हर साल की तरह इस साल भी पुरी संगत सहित भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के सभी समागमों में पहुंचेगा। इस अवसर पर जातिन्दर निक्का,गुलजार खोसला,राजीव गोरा, विपन थापर,पंकज कल्याण,राजीव गिल,लव मट्टू अमृतसर,भारत सोंधी,मोनू तेजी,संजय,आनन्द बैंस,रमन गिल,चेतन नाहर, गौरव जी के,अभी सभरवाल आदि शामिल हुए।