Breaking Newsअपराध समाचारचंडीगढ़जालंधरपंजाबशिक्षा

बड़ी खबर : Police DAV स्कूल की छात्रा आत्महत्या मामले में दो महिला टीचरों पर FIR दर्ज, स्कूल प्रबंधन बोला- हम अध्यापकों के साथ हैं

Spread the love

पुलिस DAV की प्रिंसिपल बोली- जब बच्चे लंबे समय तक स्कूल ना आए तो अध्यापक फोन कर बुलाते हैं ये ग़लत है क्या?

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर जालंधर के PAP में स्थित पुलिस DAV public school की छात्रा आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो महिला टीचरों पर प्रताड़ित करने के लिए FIR दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक बीती रात 12वीं की छात्रा ने महिला टीचरों की प्रताड़ना से आहत होकर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की दो टीचरों उर्वशी व नीतू गुप्ता के खिलाफ धारा 108,3,(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस डीएवी के टीचरों के द्वारा जहां स्कूल फ़ीस को लेकर बच्ची को परेशान किया जा रहा था वहीं बच्ची बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा रही थी जिसे स्कूल आने के लिए धमकाया जा रहा था। पुलिस ने मृतक छात्रा की दोस्त के साथ मरने से पहले की गई चैट और परिजनों के बयानों को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है।

पुलिस की कार्रवाई ठीक नहीं, छात्रा डिप्रेशन में थी: प्रिंसिपल

उधर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल जालंधर की प्रिंसिपल रश्मि विज ने बातचीत में कहा कि स्कूल प्रबंधन अध्यापकों के साथ खड़ा है और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। जो छात्रा लंबे समय से बीमारी का बहाना बनाकर स्कूल नहीं आ रही थी तो टीचर ने उसकी मां को फोन कर स्कूल भेजने के लिए कहा था। वहीं फीस के लिए प्रताड़ित करने वाली जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि छात्रा से फीस नहीं ली जाती है। वह 15 अगस्त से पहले से स्कूल नहीं आ रही है तो अध्यापकों ने स्कूल आने के लिए कहा था। पिछले साल भी छात्रा की क्लास में सिर्फ 51 फीसदी ही उपस्थिति थी और इस बार भी यही हाल था। बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रा डिप्रेशन में थी इसलिए अध्यापकों को दोषी ठहराना गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *