Jalandhar News : OM VISA ट्रैवल एजेंट के ऑफिस में काम करने वाले युवक ने AGI बिल्डिंग की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर मौत
OM Visa के मालिक और स्टाफ पर धक्का देकर जान से करने के आरोप, स्पताल में परिजनों का रो रो कर बरा हाल
ओम वीजा दफ्तर में ताले लगा मालिक और स्टाफ गायब, पुलिस कर रही मामले की जांच; शव का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। जालंधर में OM VISA ट्रैवल एजेंट के आफिस में काम करने वाले युवक ने चौथी मंज़िल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है, घटना जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित AGI बिल्डिंग की है। जिसका शव पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया है, बताया जा रहा है कि
जालंधर के मशहूर ट्रैवल एजेंट OM VISA कंपनी में गौरव नाम का युवक काम करता था जो पिछले कुछ दिन से परेशान था। जिसने सुबह AGI बिल्डिंग में आफिस खुलने के बाद चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी।
बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि ख़ुदकुशी करने के कारण सामने नहीं आए हैं मृतक के परिवार के आने पर ही साफ़ होगा।
उधर वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चाचा नितिन वर्मा ने कहा कि उनके भतीजे को ट्रैवल एजेंट और उसके लोगों ने मारपीट के बाद तीसरी मजे से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज करने के बाद कार्रवाई करेगी। उधर दूसरी ओर ट्रैवल एजेंट और उसके साथ ही दफ्तर बंद कर फरार हो गए हैं। ओम वीजा के मालिक साहिल भाटिया से बात करने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो सका। उधर वह अपना पक्ष रखते हैं तो उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।