Jalandhar News : नगर निगम की गाड़ी से टकराई मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत, सुबह काम पर जा रहा था युवक
पंजाब हॉटमेल, जालंधर। महानगर Jalandhar में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल निवासी लाबंड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के श्री गुरु रविदास चौक से नकोदर चौक की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति मोटरसाइकिल से काम पर जा रहा था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके बयानों के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।