Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचार

जालंधर नॉर्थ कांग्रेसी MLA पिता-पुत्र का झूठ हुआ बेनकाब, शहर के लोगों से सार्वजनिक रूप से मांगे माफ़ी: केडी भंडारी

Spread the love

पूर्व MLA बोले- जालंधरवासियों के हित में बुलंदी से आवाज उठाता रहूंगा,शहर के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र से नए प्रोजेक्ट लेकर आते रहेंगे

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। पूर्व MLA व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष केडी भंडारी ने 2016 में मकसूदां से सुरानुस्सी रोड के निर्माण में गड़बड़ी के आरोपों से विजिलेंस जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद जालंधर नॉर्थ के कांग्रेसी एमएलए पिता पुत्र पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अब इन लोगों का झूठ बेनकाब हो चुका है और हेनरी को सार्वजनिक रूप से जालंधर के लोगों से माफ़ी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि 2010 में मेयर राकेश राठौर और मैंने बतौर उत्तरी हल्के के एमएलए रहते इस सड़क का शिलायंस रखा था पर बाद में कांग्रेसी एमएलए ने झूठी और ओछी राजनीति चमकाने के लिए अपनी सरकार में इस रास्ते को विजिलेंस जांच के भेज दिया गया।

पूर्व MLA केडी भंडारी।

भंडारी ने कहा कि मैंने जीवन में साफ सुथरी और ईमानदारी के साथ राजनीति की है और मुझे भगवान पर पूरा विश्वास है कि ऐसे बईमान लोगों की घटिया राजनीति मेरा कुछ नही बिगाड़ सकती।उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने जांच को भी दबाने की कोशिश की ताकि इनका झूठ सामने ना आ जाए पर अब बेनकाब झूठ से पर्दा जगजाहिर हो गया है और इन्हें जनता की अदालत में जवाब देना ही होगा।

सिर्फ सेंट्रल वर्ज में गड़बड़ी की बात सामने आई थी और उसकी वसूली ठेकेदार से होगी

उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस यह झूठ बोलती रही कि सड़क का निर्माण नहीं हुआ,जबकि विजिलेंस की टेक्निकल टीम की जांच में सड़क का निर्माण साबित हो गया है। सिर्फ सेंट्रल वर्ज में गड़बड़ी की बात सामने आई थी और उसकी वसूली ठेकेदार से होगी।उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे लोगों को अब नॉर्थ हल्के के लोग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और इन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि जालंधरवासियों के हित में बुलंदी से आवाज उठाता रहूंगा और शहर के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र से नए प्रोजेक्ट लेकर आते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *