Breaking Newsचंडीगढ़जालंधरपंजाबराजनीति समाचारराज्य समाचारविधानसभा उपचुनाव 2024

Jalandhar West By-Election : नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने किया नॉमिनेशन, सीएलपी बाजवा-सासंद चन्नी ने आप-भाजपा को घेरा

Spread the love

अकाली दल By-Election में चौथे नंबर की पार्टी, जब से पंजाब में आप सरकार बनी घर-घर नशा बिक रहा, भाजपा हर वर्ग को ठग रही

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। JalandharWest By-Election के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है। कांग्रेस कैंडिडेट सुरिंदर कौर ने अपने समर्थकों के साथ नॉमिनेशन कर दिया है। कांग्रेस की प्रत्याशी सुरिंदर कौर का नामांकन भरवाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह

बाजवा, राज्य के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, आदमपुर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, शाहकोट से विधायक लाडी शेरोवालिया, जिला प्रधान राजिंदर बेरी सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे है। उससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मिलने पहुंचे थे।

AAP के मंत्री और नेता कुछ हद तक नशे में: सांसद चरणजीत सिंह चन्नी

जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- पंजाब में AAP की सरकार बनी। AAP ने भगवंत मान को CM बनाया। CM भगवंत मान जब पंजाब आए तो इतना नशा बिकने लगा कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। अब CM मान जालंधर आए हैं तो जालंधर की बारी लेने में लग गए हैं। चन्नी ने कहा- AAP के मंत्री और नेता कुछ हद तक नशे में हैं, वे पंजाब को नशा मुक्त कैसे बना सकते हैं।

चन्नी ने कहा- आप अपने आखिरी दिनों में है। यह सरकार कुछ दिन और नहीं चलने वाली है। चन्नी ने कहा- 13-0 के दावे में सिर्फ तीन सीटें ही मिली हैं। सीएम मान की गारंटी फेल हो गई है। चन्नी ने कहा- भले ही मुख्यमंत्री खुद जालंधर आएं, लेकिन लोगों को कांग्रेस को ही वोट देना है। वेस्ट हलके में नशाखोरी पूरी तरह फैल चुकी है। इसलिए लोगों ने फिर से कांग्रेस को चुना है।

नशा क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा: कांग्रेस प्रत्याशी

कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर ने कहा- मैं कांग्रेस का धन्यवाद करती हूं कि उसने एक आम कार्यकर्ता को यह मौका दिया। नशा मेरे क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा है। पिछले ढाई साल से मेरा क्षेत्र बर्बाद हो गया है। आप सरकार के राज में बच्चे नशे की लत से मर रहे हैं। यह सब आप सरकार के राज में ही हुआ है।

वड़िंग बोले- सभी दावेदारों से सलाह लेकर सुरिंदर कौर को चुना

राजा वड़िंग ने कहा- सुरिंदर कौर को टिकट देने का फैसला सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि उनका भी है जो टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। सभी की सहमति के साथ सुरिंदर कौर को टिकट देने का ऐलान किया गया है।

उन्होंने कहा- पार्टी वर्करों के फैसले के बाद हमने सुरिंदर कौर को जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, टिकट मिलने को लेकर सुरिंदर कौर ने कहा- मैं कांग्रेस का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे एक आम कार्यकर्ता को इस लायक समझा।

आपको बता दें कि, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत और शिरोमणि अकाली दल ने सुरजीत कौर को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने कल यानी गुरुवार को ही अपना नामांकन भर दिया था। इससे पहले उन्होंने भी भव्य रोड शो निकाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *