जालंधरधर्म-कर्मपंजाबराज्य समाचार

Jalandhar News : सोडल मंदिर में मासिक हवन यज्ञ तथा विशाल लंगर का आयोजन, हर महीने जयेष्ठे एतवार होता है कार्यक्रम

Spread the love

पंजाब हॉटमेल, जालंधर। आज श्री सिद्ध बाबा सोडल मंदिर तालाब कार सेवा कमेटी Jalandhar की ओर से हर महीने की तरह इस महीने भी जयेष्ठे एतवार पर हवन यज्ञ किया गया । कमेटी के प्रधान व आम आदमी पार्टी के जिला ज्वाइंट सेक्रेटर ट्रेड विंग यशपाल ठाकुर ने अपने कर कमल से हवन यज्ञ में आहुतियां डाली । श्री कमलेश शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना करवाई। यशपाल ठाकुर ने कहा की हवन यज्ञ से समस्त देवी देवता खुश होते हैं तथा पर्यावरण भी शुद्ध होता है , इसलिए हमें हवन यज्ञ जरूर करना चाहिए ।

हवन यज्ञ करने से देवता प्रसन्न तथा वातावरण होता है शुद्ध: यशपाल ठाकुर


कमेटी के उप चेयरमैन व भाजपा नेता ओमप्रकाश सप्पल ने कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कमेटी द्वारा किए जा रहे समस्त कार्यों के बारे में विस्तार से बताया
इस मौके पर मासिक लंगर भी लगाया गया जिसमें दाल चावल और हलवा का लंगर लगाया गया।

इस अवसर पर प्रधान यशपाल ठाकुर, उप अध्यक्ष ओमप्रकाश सप्पल, अश्विनी शारदा, आम आदमी पार्टी के जिला उप प्रधान ट्रेड विंग नरेश सहगल, आम आदमी पार्टी के प्रवीण अग्रवाल, संजीव कुमार, सुरेश ठाकुर, विकास सोंधी, जीडी चौहान, रमेश शर्मा, सुरेंद्र लब्बी, गौतम अग्रवाल, किशनलाल अरोड़ा, तथा अन्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *